
नशे में बसपा नेता ने झोंका फायर, हड़कंप | |
कानपुर। पीएसी रोड पर एक बसपा नेता ने नशे में लाइसेंसी अद्धी से ताबड़तोड़ फायर झोंक कर दहशत फैला दी। इन दिनों इनके पास विश्वकर्मा भाई चारा समिति के जोनल कोआर्डिनेटर का पद है। शुक्रवार की रात पड़ोस में रहने वाले पीस कमेटी के सदस्य पर मुखबिरी का आरोप लगाने पर झगड़े की शुरुआत हुई। चकेरी पुलिस ने बसपा नेता को हिरासत में ले लिया। जबकि नेता की पत्नी असलहा लेकर गायब हो गई। श्रोत compact.amarujala.कॉम http://compact.amarujala.com/city/3-1-7931.html |