पनकी में आग से केमिकल फैक्ट्री ध्वस्त, कई कर्मी लापता व झुलसे
----------------------------------------------------------------
कानपुर, एक प्रतिनिधि: पनकी में एक केमिकल फैक्ट्री भीषण अग्निकांड में ध्वस्त हो गयी। लाखों लीटर केमिकल भरे टैंक में विस्फोट के बाद लपटें आधा किलोमीटर तक शोला बनकर दौड़ीं। इस कारण आसपास की फैक्ट्रिया खाली करानी पड़ गयीं। हादसे के बाद कई कर्मचारी लापता हैं। गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी फायर स्टेशनों के साथ डिफेंस की गाड़ियों ने 12 घंटे जूझकर आग पर काबू पाया।पूरी खबर http://gtvcriime.blogspot.com/