शिक्षा समाचार
कानपुर के प्रमुख शिक्षा समाचार के लिए यहाँ क्लीक करे ...विस्तार से
अपराध समाचार
कानपुर के प्रमुख अपराध समाचार के लिए यहाँ क्लीक करे --से ... विस्तार
स्वास्थ्य समाचार
कानपुर के प्रमुख स्वास्थ्य समाचार के लिए यहाँ क्लीक करे --... विस्तार से
कानपुर के स्थानीय समाचार का अड्डा
कानपुर के प्रमुख समाचार के लिए यहाँ क्लीक करे - ...- विस्तार से
75 बच्चों का दाखिला कराएंगे
75 बच्चों का दाखिला कराएंगे
कानपुर, हमारे संवाददाता : तिरस्कृत व गरीब बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें शिक्षा दिलाने की दिशा में बाल विकास समिति कदम उठाएगी।
पूरी खबर एजुकेशन न्यूज़ में
पनकी में आग से केमिकल फैक्ट्री ध्वस्त, कई कर्मी लापता व झुलसे
पनकी में आग से केमिकल फैक्ट्री ध्वस्त, कई कर्मी लापता व झुलसे
----------------------------------------------------------------
कानपुर, एक प्रतिनिधि: पनकी में एक केमिकल फैक्ट्री भीषण अग्निकांड में ध्वस्त हो गयी। लाखों लीटर केमिकल भरे टैंक में विस्फोट के बाद लपटें आधा किलोमीटर तक शोला बनकर दौड़ीं। इस कारण आसपास की फैक्ट्रिया खाली करानी पड़ गयीं। हादसे के बाद कई कर्मचारी लापता हैं। गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी फायर स्टेशनों के साथ डिफेंस की गाड़ियों ने 12 घंटे जूझकर आग पर काबू पाया।पूरी खबर http://gtvcriime.blogspot.com/
नशे में बसपा नेता ने झोंका फायर, हड़कंप
नशे में बसपा नेता ने झोंका फायर, हड़कंप | |
कानपुर। पीएसी रोड पर एक बसपा नेता ने नशे में लाइसेंसी अद्धी से ताबड़तोड़ फायर झोंक कर दहशत फैला दी। इन दिनों इनके पास विश्वकर्मा भाई चारा समिति के जोनल कोआर्डिनेटर का पद है। शुक्रवार की रात पड़ोस में रहने वाले पीस कमेटी के सदस्य पर मुखबिरी का आरोप लगाने पर झगड़े की शुरुआत हुई। चकेरी पुलिस ने बसपा नेता को हिरासत में ले लिया। जबकि नेता की पत्नी असलहा लेकर गायब हो गई। श्रोत compact.amarujala.कॉम http://compact.amarujala.com/city/3-1-7931.html |
भाजपा की अन्दुरी कलह सामने आई सड़क पर लेट कर टिकट की नारजगी जताई
नकवी के सामने बवाल | |
कानपुर। भाजपा में टिकट को लेकर असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को मंधना के एक गेस्ट हाउस में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में आए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी के सामने भी असंतुष्टों ने विद्रोही तेवर अपना लिये। टिकटों को लेकर असंतुष्टों ने न सिर्फ उनको घेर कर नारेबाजी की, बल्कि छावनी से टिकट मांग रहे एक दावेदार अपने समर्थकों समेत उनकी कार के आगे लेट गये। कार्यकर्ताओं के बीच आपस में धक्कामुक्की भी हुई। गरमागरमी होने पर वरिष्ठ नेताओं ने किसी तरह मामला शांत कराया। |
पेट्रोल पंप मालिक को तीन लाख की नगदी समेत पकड़ा
पेट्रोल पंप मालिक को तीन लाख की नगदी समेत पकड़ा
कानपुर, सिटी संवाददाता : बर्रा पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार सवार पेट्रोल पंप मालिक के पास से तीन लाख की नगदी बरामद की है। पुलिस उन्हें नगदी समेत थाने ले गई। सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम मामले की छानबीन कर रही है।
बर्रा पुलिस ने पटेल चौक चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान नौ-ब्लाक गोविंद नगर निवासी पेट्रोल पंप मालिक सुखबीर पाल उर्फ मुन्ना के बेटे संजय पाल की गाड़ी रोक ली। चेकिंग के दौरान बैग से तीन लाख की नगदी बरामद हुई। पूछताछ करने पर संजय ने बताया कि वह पेट्रोल पंप से नगदी लेकर घर जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोक लिया। पुलिस उन्हें नगदी समेत थाने ले आई। एसओ बर्रा दुर्गादत्त सिंह ने बताया कि आयकर विभाग की टीम को नगदी बरामदगी की जानकारी दी गई। टीम छानबीन कर रही है।
स्रोत दैनिक जागरण वेब संस्करण