..

s

Advertise

Blogger द्वारा संचालित.
 
मंगलवार, 17 जनवरी 2012

आज से चलेगा बेटी बचाओ अभियान

0 टिप्पणियाँ
Read more...

75 बच्चों का दाखिला कराएंगे

0 टिप्पणियाँ

75 बच्चों का दाखिला कराएंगे


कानपुर, हमारे संवाददाता : तिरस्कृत व गरीब बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें शिक्षा दिलाने की दिशा में बाल विकास समिति कदम उठाएगी।

पूरी खबर एजुकेशन न्यूज़ में

Read more...

पनकी में आग से केमिकल फैक्ट्री ध्वस्त, कई कर्मी लापता व झुलसे

0 टिप्पणियाँ

पनकी में आग से केमिकल फैक्ट्री ध्वस्त, कई कर्मी लापता व झुलसे

----------------------------------------------------------------

कानपुर, एक प्रतिनिधि: पनकी में एक केमिकल फैक्ट्री भीषण अग्निकांड में ध्वस्त हो गयी। लाखों लीटर केमिकल भरे टैंक में विस्फोट के बाद लपटें आधा किलोमीटर तक शोला बनकर दौड़ीं। इस कारण आसपास की फैक्ट्रिया खाली करानी पड़ गयीं। हादसे के बाद कई कर्मचारी लापता हैं। गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी फायर स्टेशनों के साथ डिफेंस की गाड़ियों ने 12 घंटे जूझकर आग पर काबू पाया।पूरी खबर http://gtvcriime.blogspot.com/

Read more...
शुक्रवार, 13 जनवरी 2012

नशे में बसपा नेता ने झोंका फायर, हड़कंप

0 टिप्पणियाँ

नशे में बसपा नेता ने झोंका फायर, हड़कंप





कानपुर। पीएसी रोड पर एक बसपा नेता ने नशे में लाइसेंसी अद्धी से ताबड़तोड़ फायर झोंक कर दहशत फैला दी। इन दिनों इनके पास विश्वकर्मा भाई चारा समिति के जोनल कोआर्डिनेटर का पद है। शुक्रवार की रात पड़ोस में रहने वाले पीस कमेटी के सदस्य पर मुखबिरी का आरोप लगाने पर झगड़े की शुरुआत हुई। चकेरी पुलिस ने बसपा नेता को हिरासत में ले लिया। जबकि नेता की पत्नी असलहा लेकर गायब हो गई।
नेताजी नगर निवासी संजय शर्मा उर्फ राजू बसपा नेता हैं। इनके पास इन दिनों छह जिलों में भाई-चारा की जिम्मेदारी है। पिता राम स्वरूप शर्मा जमीन की खरीद-फरोख्त करते थे। इसी मुहल्ले में शर्मा टेंट हाउस के पास अंबिका मार्केट के मालिक संजय शुक्ला का घर है। यह थाने में पीस कमेटी के सदस्य हैं। इलाके में इनमें वर्चस्व की पुरानी जंग है। संजय शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे उनके पास बसपा नेता राजू नशे में आए। बोले तुमने थाने में मेरे घर के लाइसेंसी असलहे को जमा कराने की पैरवी की है। तुम मेरा असलहा जमा कराओगे। उनके ऐतराज करने पर बसपा नेता उग्र हो गए। अभी बताता हूं, कहकर घर चले गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुबारा बसपा नेता लौटे तो उनके हाथ में लाइसेंसी अद्धी थी। नेता ने ताबड़तोड़ फायरिंग झोंकी तो घबराकर संजय शुक्ला एक कमरे में घुस गए। नेता ने गाली और धमकी दी फिर घर की ओर चल दिए। तब तक फायरिंग की सूचना पाकर कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ पहुंच गए।
बसपा नेता को उनके घर से हिरासत में ले लिया। असलहा बरामद करने के लिए छानबीन की गई लेकिन न तो असलहा और न ही बसपा नेता की पत्नी कहीं दिखी। चकेरी इंस्पेक्टर ने बताया कि पत्नी सीमा शर्मा के नाम असलहा का लाइसेंस है। माना जा रहा है कि वह असलहा लेकर कहीं छिप गई है। उधर बसपा नेता की पैरवी में थाने पर कई रसूखदार नेताओं का रात तक जमावड़ा लगा रहा। बकौल इंस्पेक्टर असलहा निरस्त्रीकरण की संस्तुति की जाएगी। साथ भी सेवन सीएलए लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।

श्रोत compact.amarujala.कॉम http://compact.amarujala.com/city/3-1-7931.html


Read more...

भाजपा की अन्दुरी कलह सामने आई सड़क पर लेट कर टिकट की नारजगी जताई

0 टिप्पणियाँ

भाजपा की अन्दुरी कलह सामने आई सड़क पर लेट कर टिकट की नारजगी जताई

नकवी के सामने बवाल





कानपुर। भाजपा में टिकट को लेकर असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को मंधना के एक गेस्ट हाउस में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में आए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी के सामने भी असंतुष्टों ने विद्रोही तेवर अपना लिये। टिकटों को लेकर असंतुष्टों ने न सिर्फ उनको घेर कर नारेबाजी की, बल्कि छावनी से टिकट मांग रहे एक दावेदार अपने समर्थकों समेत उनकी कार के आगे लेट गये। कार्यकर्ताओं के बीच आपस में धक्कामुक्की भी हुई। गरमागरमी होने पर वरिष्ठ नेताओं ने किसी तरह मामला शांत कराया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी शुक्रवार को क्षेत्रीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेने आए थे। इसमें कानपुर परिक्षेत्र के 44 प्रत्याशियों को भी बुलाया गया था। बैठक में विद्रोह को लेकर विचार विमर्श हो ही चुका था, पर बैठक से निकलते ही मुख्तार अब्बास नकवी को यह प्रत्यक्ष देखने को मिल गया। टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ उनको घेर लिया। नारेबाजी शुरू हो गई। माहौल गरमाने लगा। छावनी सीट से दावेदारी कर रहे पार्षद लखन ओमर अपने समर्थकों विनोद गुप्ता, नितिन जायसवाल के साथ नारेबाजी करने लगे। वे समर्थकों के साथ मुख्तार अब्बास नकवी की कार के आगे लेट गये। माहौल गरमाने लगा। मुख्तार अब्बास को इतने लोगों ने घेर रखा था कि वे अपनी कार तक नहीं पहुंच पा रहे थे। कार्यकर्ताओं के बीच आपस में धक्कामुक्की हुई। बड़ी मुश्किल से स्थानीय पदाधिकारियों ने उनको कार में बैठाया लेकिन पार्षद लखन ओमर और समर्थक कार के आगे से हटने को राजी नहीं थे। वे टिकट बदलने की मांग कर रहे थे। बड़ी मुश्किल से उन्हें समझा- बुझा कर कार के आगे से हटाया गया। सीसामऊ सीट से दावेदारी कर रहे डॉ. दिवाकर मिश्रा, राधा दुबे और आशुमेंद्र प्रताप सिंह ने भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सामने अपनी बात रखी। टिकट बदलने के लिये उनको ज्ञापन सौंपा। बैठक में प्रमुख रुप से महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरिता भदौरिया, प्रदेश महामंत्री (संगठन) राकेश जैन, प्रांत संगठन मंत्री (बिहार) नागेंद्र नाथ, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, बीडी राय, जिलाध्यक्ष विजय सेंगर, महामंत्री सुरेंद्र मैथानी समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
टिकट बदलने पर विचार नहीं
मुख्तार अब्बास नकवी स्थानीय पदाधिकारियों को यह इशारा कर गये हैं कि फिलहाल टिकट बदलने पर विचार नहीं होगा। इस तरह से विरोध प्रदर्शित करने पर तो टिकट बदलने का सवाल ही नहीं उठता। संगठन में इस तरह से विरोध करना उचित नहीं है।

श्रोत compact.amarujala.कॉम http://compact.amarujala.com/city/3-1-7931.html
Read more...

पेट्रोल पंप मालिक को तीन लाख की नगदी समेत पकड़ा

0 टिप्पणियाँ

पेट्रोल पंप मालिक को तीन लाख की नगदी समेत पकड़ा

कानपुर, सिटी संवाददाता : बर्रा पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार सवार पेट्रोल पंप मालिक के पास से तीन लाख की नगदी बरामद की है। पुलिस उन्हें नगदी समेत थाने ले गई। सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम मामले की छानबीन कर रही है।

बर्रा पुलिस ने पटेल चौक चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान नौ-ब्लाक गोविंद नगर निवासी पेट्रोल पंप मालिक सुखबीर पाल उर्फ मुन्ना के बेटे संजय पाल की गाड़ी रोक ली। चेकिंग के दौरान बैग से तीन लाख की नगदी बरामद हुई। पूछताछ करने पर संजय ने बताया कि वह पेट्रोल पंप से नगदी लेकर घर जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोक लिया। पुलिस उन्हें नगदी समेत थाने ले आई। एसओ बर्रा दुर्गादत्त सिंह ने बताया कि आयकर विभाग की टीम को नगदी बरामदगी की जानकारी दी गई। टीम छानबीन कर रही है।


स्रोत दैनिक जागरण वेब संस्करण

Read more...
1
 
GROUP TV © 2011 DheTemplate.com & Main Blogger. Supported by Makeityourring Diamond Engagement Rings

You can add link or short description here